उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के मुख्‍य कोच बने विजय दहिया

लखनऊ। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ विजय दहिया को उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह ज्ञानेंद्र पांडे की जगह लेंगे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “हम विजय की अगुआई में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एक बेहतरीन यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं।”
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दहिया इससे पहले दिल्ली को कोचिंग दे चुके हैं। आईपीएल में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच थे।
दहिया ने नवंबर 2000 से अप्रैल 2001 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और 19 वनडे खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हुए उनके नाम विकेट के पीछे 159 शिकार करने का रिकॉर्ड है। उनसे अधिक सिर्फ़ सुरिंदर खन्ना ने 171 और पुनीत बिष्ट ने 216 शिकार किए हैं।
2021-22 में उत्तर प्रदेश के घरेलू सीज़न की शुरुआत चार नवंबर को चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ टी20 मैच से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here