जानसठ रोड की फैक्ट्री पर तालाबंदी की भारतीय किसान यूनियन ने दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। जनपद की एक फैक्ट्री प्रदूषण फैला रही है , जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने अफसरों को ज्ञापन दिया है और चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन फैक्ट्री में ताला लगा देगी।

शुक्रवार को सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रदेश महासचिव महबूब अंसारी की अध्यक्षता में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि जनपद में जानसठ रोड स्थित शेरनगर के बीच एक कैमिकल प्लांट सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड है वह प्रदूषित पानी जमीन के नीचे उतारता है जिससे गांव का पानी बड़ा प्रदूषित हो गया है और वह प्रदूषित धुंआ भी छोड़ता है, इस प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव की ऑक्सीजन भी प्रदूषित हो गई है ,इन दोनों वजह से छोटी-छोटी उम्र के बच्चे कैंसर, सांस इत्यादि बीमारी के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फीट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों के जीवन में जहर को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें, नहीं तो किसान यूनियन सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड पर तालाबंदी करने के लिए मजबूर होगी।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी नफीस अहमद, युवा जिला सचिव चौधरी, ग्राम पंचायत सचिव हुसैनी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, नगर सचिव हारुन अंसारी, युवा नेता अरमान मलिक, ग्राम अध्यक्ष यासीन चौधरी, मंडल सचिव राजेंद्र चौधरी, इस्लाम, नेता कमरजहां, मोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here