मंत्री को काले झंडे दिखाने के वायरल मैसेज से मचा हड़कंप

शामली जनपद में झिंझाना के दरगाहपुर गांव में गुरुवार को रमेशचंद कटारिया की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आने की सूचना पर सोशल मीडिया पर उन्हें काले झंडे दिखाने के मैसेज वायरल हो गए। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने रमेशचंद कटारिया के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

बुधवार को गांव के एक रालोद नेता ने सोशल मीडिया पर उन्हें काले झंडे दिखाने का मैसेज वायरल कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा दरगाहपुर पहुंचे। गांव की सीमा पर लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वह पैदल चलकर पारस कोरी के घर पहुंचे और उनके स्वर्गीय पिता रमेशचंद कटारिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस मौके पर गांव के डायरेक्टर योगेंद्र सरोहा, नीटू कुमार प्रधान, रीनू सरोहा, राजकुमार आदि रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here