गाजियाबाद और नोएडा में कल वोटिंग: छावनी में तब्दील दिल्ली-यूपी के बॉर्डर

लोकसभा के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को गाजियाबाद और नोएडा समेत यूपी की आठ सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। पड़ोसी राज्य में मतदान को देखते हुए दिल्ली-यूपी की तमाम सीमाओं को बृहस्पतिवार शाम से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया। बॉर्डर पर टाइट बैरिकेडिंग करने के अलावा संवदेनशील इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
लोकल पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वह लगातार यूपी पुलिस के संपर्क में है। समन्वय समिति की बैठक के बाद दिल्ली पुलिस अपनी ओर से तमाम इंतजाम कर रही है। बॉर्डर पर वाहनों की गहन तलाशी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद से दिल्ली-यूपी की सभी सीमाओं को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उत्तर-पूर्वी जिला, शाहदरा और पूर्वी जिला के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने जवानों के साथ बैठक कर उनको सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

दिल्ली के इन बॉर्डरों पर कड़ी निगरानी
वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके के संदिग्ध और घोषित बदमाशों पर नजर रखने के लिए कहा है। भोपुरा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर-दिल्ली गेट, खोड़ा कालोनी, चिल्ला, खजूरी-पुश्ता बॉर्डर और लोनी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां स्पेशल पिकेट के अलावा नाइट पिकेट लगाने के आदेश दिए गए हैं।

ड्रोन से रखी जा रही नजर
शुक्रवार को अलग-अलग एरिया में ड्रोन से भी निगरानी के आदेश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शुक्रवार को मतदान खत्म होने तक इसी तरह के इंतजाम रहेंगे। पुलिस ने दिल्ली-यूपी की सीमा से सटे सभी थाना प्रभारियों को ज्यादातर समय बॉर्डर पर तैनात रहने के आदेश दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here