‘हिंसक प्रदर्शनकारियों से हमारा कोई नाता नहीं’, संयुक्त किसान मोर्चा का बयान

संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने मार्ग का उल्लंघन किया. ये निंदनीय कृत्यों में लिप्त रहे. असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की थी. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान होगा. मोर्चे की तरफ से ये भी कहा गया है कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं और खेद करते हैं जो आज घटित हुई हैं. ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोगों से खुद को अलग कर रहे हैं.

दिल्ली में कई दिन से चल रहा किसान आंदोलन आज एक दम से उग्र हो गया. कई जगहों पर उपद्रवियों ने जम कर बवाल काटा, पुलिसवालों पर पत्थर फेकें लाठियां चलाईं. इन सब का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. यही नहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की. किसानों ने आईटीओ इलाके में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की. ITO पर एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की.

दिल्ली पुलिस ने की शांति की अपील

किसानों को उग्र होता देख दिल्‍ली पुलिस ने किसानों से कानून हाथ में नहीं लेने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस आईटीओ इलाके में किसान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस-अर्धसैनिक बल किसी भी तरह से किसान रैली में शामिल ट्रैक्टरों को इंडिया और नई दिल्ली जिले में पहुंचने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं. भले ही कहीं से अभी तक किसी अप्रिय घटना की खबर न हो. मगर हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं.

शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा बल किसी भी कीमत पर ट्रैक्टर रैली को प्रतिबंधित मार्गों पर न जाने देने के लिए जूझ रहे हैं. जबकि अपनी पर उतरे किसान ट्रैक्टरों संग प्रतिबंधित इलाके में या तो घुस चुके हैं. या फिर घुसने की हरसंभव कोशिशों में जुटे हैं. पुलिस ने सभी किसानों से अपील किया है कि कानून व्यवस्था न बिगाड़ें और हिंसा छोड़कर शांतिप्रिय तरीके से अपना आंदोलन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here