दिल्ली में कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा बंद, रात 12 बजे तक बंद रहेगा

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों का उग्र प्रदर्शन दिल्‍ली में जारी है. दिल्‍ली की सीमाओं से राजधानी में प्रवेश करते ही किसानों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया. ऐसे में दिल्ली में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया. इसके अलावा जियो ने भी अपने ग्राहकों को मैसेज कर इंटरनेट बंद करने की जानकारी दी है. आंदोलन के दौरान किसी भी तरह की अफवाह न फैले और सबकुछ नियंत्रण में रहे इसलिए सरकार ने इस कदम को उठाया है.

Jio ने दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में रहने वाले अपने ग्राहकों को मैसज कर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने अपने मैसेज में लिखा है कि ”सरकार के निर्देश के अनुसार आपके क्षेत्र में इंटनरेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं जिसके कारण आप अभी इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. ये सेवाएं सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही शुरू की जाएंगी.”

सरकार ने इन इलाकों में इंटरनेट बंद करने का दिया आदेश
सरकार के आदेश पर नोएडा के सेक्टर 34 समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघू बॉर्डर पर भी इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकर्बा चौक और नांगलोई में भी आज रात 11:59 बजे तक इंटरनेट बंद करने को कहा है.

भड़के किसान आंदोलन के कारण की गई कार्रवाई

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज आंदोलन के 62वें दिन किसान अलग-अलग बॉर्डर्स से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. इसके लिए पहले से ही रूट तय किया गया था, जिसे किसानों ने नहीं माना. कई जगह हिंसा-तोड़फोड़ की खबरें आई हैं. किसानों को 12 बजे से ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन मार्च भी किसानों ने उससे पहले ही शुरू कर दिया, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम रही. किसान अब अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं. हालातों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेटों को बंद कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here