छत्तीसगढ़ में हादसों का बुधवार: कहीं भालू का आतंक तो कहीं किसान की मौत बनी रहस्य

कोरबा के कटघोरा वन मंडल में भालू के हमले में एक वृद्ध महिला की जान चली गई। घटना गोलबहरा गांव की है। बताया जा रहा है,कि 70 वर्षीय मंगली बाई महुआ बीनने जंगल गई हुई थी, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में मंगली बाई गंभीर रुप से घायल हो गई। मंगली की चीख पुकार सुनकर दूसरी महिलाएं मौके पर पहुंची। जिसके बाद भालू को मौके से खदेड़ा गया और घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मंगली को पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि तड़के सुबह 6:00 लगभग गांव के लोग जंगल में महुआ बिने गए हुए थे सभी अलग-अलग जगह पर महुआ का संग्रहण कर रहे थे। 70 वर्षीय मंगली भाई भी एक महुआ पेड़ के नीचे बैठकर महुआ बिन रही थी इस दौरान अचानक एक भालू से उसका सामना हो गया।  

वह कुछ समझ पाती या भागपाती वहां से भालू ने हमला कर दिया। जब बुजुर्ग महिला ने चीख पुकार मचाई उसके बाद आसपास महुआ बिन रहे लोग मौके पर पहुंचे फिर किसी तरह भालू को डंडे और पत्थर से हमला कर भगाया लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की हालत काफी गंभीर थी और खून से लतपथ पड़ी हुई थी जिसे तत्काल 112 की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया। अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ ही घंटे बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया।

bear attacked a woman who had gone to collect Mahua in Korba

कोरबा में सड़क हादसे में एक की मौत दूसरा घायल  कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है। मोहनपुर टोलनाका के पास तेज रफ्तार बाइक पीछे से एक ट्रक में जा घुसी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस दुर्घटना का लाईव वीडियो सानमे आया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह बाइक सवार सीधे ट्रक में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल रवाना करवाया गया जबकि मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल रवाना करवाया गया।

एनएच मार्ग पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज होने के कारण भी लगातार हद से होते रहते हैं। तेज अवतार बाइक सवारी कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी वहीं इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

पाली पुलिस ने बताया कि मृतक रितेश कुमार 24 वर्षीय दीपका निवासी है जो अपने चार पहिया वाहन में कटघोरा स्थित घाटपारा प्रदीप कुमार के घर गया हुआ था जहां दोनों बाइक में सवार होकर प्रदीप के घर से कटघोरा किसी काम से जा रहे थे इस दौरान या हादसा हुआ है। इस हादसे में रितेश कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं प्रदीप चौहान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है उसे बिलासपुर स्थित मेकाहरा में भर्ती किया गया। 

bear attacked a woman who had gone to collect Mahua in Korba

जीपीएम में भालू के हमले से किसान घायल 

मरवाही वन मंडल में आज दिशा मैदान के लिए घर के बाड़ी की तरफ गए किसान पर एक मादा भालू और उसके दो शावकों ने हमला कर दिया घटना में किसान को चोट आई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर किसान की हालत खतरे से बाहर बतलाई जा रही है।।

मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र की है जहां पर सिलपहरी गाव के बांधाटोला के पास आज गाव के रहने वाले किसान मोहन सिंह दिशा मैदान के लिए निकले थे उसी दौरान सामने से एक मादा भालू अपने दो छोटे छोटे शावकों के साथ आ रही थी और मोहन का और तीनो भालुओं का आमने सामने हो गए और भालू ने मोहन पर हमला कर दिया जिसके बाद भी मोहन ने हिम्मत नही हरि और शोर मचाते रहा जिसके बाद मादा भालू अपने दोनो शावकों के साथ जंगल की ओर भाग गई।।

इधर मोहन किसी तरह घर के नजदीक पहुचा और आसपास के लोगो की नजर मोहन पर पड़ी और उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद घायल खून से लथपथ मोहन को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है।।

bear attacked a woman who had gone to collect Mahua in Korba

बालोद में किसान की मौत बनी रहस्य
बालोद जिले के तांदुला जलाशय से निस्तारी के लिए तालाबों में भरने पानी छोड़ा गया है जहां पानी से मोटरपम्प लगाकर फसल की सिचाई करने वाले  बेलोदी निवासी हेमलाल साहू की  मौत हो गई।घटना रहस्यमई तरीके से हुई है आशंका लगाई जा रही है कि करंट लगने के कारण यह मृत्यु हुई है पोलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है अब किसान की मौत करंट से हुआ या किसी और से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा। घटना जिले के ग्राम बेलोदी – भुसरेंगा माइनर की है वहीं इस घटना की जानकारी के बाद नहर नाली में चोरी छिपे बिजली कनेक्शन कर मोटरपम्प लगाकर सिचाई कर रहे लगभग 10-15 किसानों ने नहर में लगाए मोटरपम्प को निकालकर वापस घर ले गए।

घटना के बाद जाँच में पहुंची पुलिस 
वहीं इस घटना की जानकारी के बाद सनौद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच की। मोटरपपम्प के पास ही किसान का शव मिला।
शव का पंचनामा किया गया कही चोट के निशान नही मिला पर उनके उंगलियों में काला रंग का निशान मिला वहीं किसान की मौत को करंट से होने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल पुलिस इस मामले में शव को पोस्ट मार्टम के लिए शव घर भेजा गया।

मोटरपम्प पर आ गया था कचरा, सफाई करने के दौरान घटी घटना 
जानकारी के मुताबिक किसान हेमलाल  नहर में मोटरपम्प लगाया था उसी से फसल की सिचाई कर रहा था। जानकारी यह भी मिल रही है मोटर पम्प के कचरा आ गया था जिसके सफाई करने के लिए वह नहर के अंदर गया होगा  और वह  मोटर पम्प की सफाई करते समय  वह करंट के चपेट में आ गया होगा। फिलहाल प्रथम दृस्टि में किसान की मौत करंट से होने की आशंका जताई जा रही है।वहीं इस घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

बिजली विभाग बेखबर, हादसे के बाद जब्त किया मोटर पम्प 
इधर क्षेत्र के विद्युत् विभाग की भी लापरवाही यहां सामने आई है। विद्युत् की बिना अनुमति चोरी किया जा रहा है और विद्युत् विभाग को भी कोई खबर नही है। इस घटना के बाद  विद्युत् विभाग ने पुलिस, राजस्व विभाग की उपस्थिति  वहाँ के मोटर पम्प को जब्त किया।

बिजली विभाग ने किसानो से की अपील न करे बिजली को चोरी 
वहीं विद्युत् विभाग द्वारा किसानों से अपील भी की है लापरवाही पूर्वक काम व  बिजली को चोरी न करें। अगर कही भी बिना अनुमति मोटरपम्प डालकर सिचाई करते पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस मामले में सिकोसा के अंतर्गत विद्युत विभाग के जेई चंद्रकुमार बघेल ने बताया यहां पर किसान अस्थाई कनेक्शन नहीं  लिया है केनाल पर शव के पास  मोटर पंप एवं केवल दिखाई दे रहा है किया घटना की जांच की जाएगी। मौके पर मोटर पंप एवं केवल को जप्त किया गया।

लगातार हो रही पानी की चोरी 
इधर जिले के सिचाई विभाग भी नहर की निगरानी नही कर रहे है मुख्यनहर सहित छोटे नहर नालियों में धड़ल्ले से मोटर पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा है।यह अनदेखी कभी भी भारी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here