पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ता गोली लगने से घायल

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कर्मी की गोली मारकर हत्या के बाद अब कूचबिहार में भी टीएमसी कार्यकर्ता गोली मारी गई है. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान चली गोली लिपटन हक नाम का कार्यकर्ता को लग गई. लिपटन को पहले दिनहाटा के महकमा अस्पताल लाया गया था. गंभीर हालत होने के कारण उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा घटना के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.

उन्होंने कहा कि कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने पहले ही कहा था कि पंचायत चुनाव में टीएमसी प्रशासन को साथ में लेकर मैदान में उतरेगी और वही हो रहा है. 2018 में भी पंचायत चुनाव में इस तरह खून का अध्याय लिखा गया था. नेताओं को नामांकन भरने नहीं दिया गया था. इस कारण टीएमसी ने करीब 30 हजार सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता था. आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव रक्तरंजित होगा. इसका उदाहरण आज नामांकन फाइल करने के पहले दिन ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से दिया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखा. अपने पत्र में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र किया और लिखा कि राज्य में सत्ता धारी पार्टी विपक्ष के नेताओं पर हमला करा रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है. राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की.

बीजेपी की राज्यपाल से मांग- तैनात करें केंद्रीय बल

सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पंचायत चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यपाल से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने राज्यपाल से ये अपील भी की है कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here