दुधवा में चार बाघों की मौत पर एक्शन: वन दरोगा समेत डिप्टी रेंजर और रेंजर को सस्पेंड का आदेश

दुधवा के किशनपुर अभयारण्य के मैलानी रेंज के एक तालाब में शुक्रवार को एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मिच गया। इस मामले में सीएम भी जांच के आदेश दे चुके हैं। अब दुधवा में 4 बाघों की मौत के मामले में वन निरीक्षक सहित डिप्टी रेंजर और रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।

जानें मामला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चीजों का खुलासा हुआ है। लखीमपुर खीरी के किशनपुर अभयारण्य के मैलानी रेंज में मृत मिले बाघ की भूख-प्यास से मौत हुई थी। शरीर पर गहरे घाव थे। शव सड़ चुका था। उसमें कीड़े लग गए थे। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद बाघों की मौत के मामले में वन निरीक्षक सहित डिप्टी रेंजर और रेंजर को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि शरीर में कीड़े समेत तमाम जोड़ों में भी कीड़े पाए गए थे। आमतौर पर किसी जानवर के जोड़ों में कीड़े होने के मामले नहीं आते हैं। शव इतना सड़ चुका था कि उसे रखना मुश्किल था। इसलिए टीम ने रात दो बजे तक पोस्टमार्टम किया और फिर सुबह जला दिया। पोस्टमार्टम से लेकर जलाने तक की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। रामपुर ढकैया गांव में मृत बाघिन का पेट भी पूरी तरह से खाली था।

उसका पोस्टमार्टम भी आईवीआरआई में किया गया था।ो10 दिन में चार बाघों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए। मुख्यमंत्री ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और अपर मुख्य सचिव को तत्काल दुधवा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा कर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वन मंत्री अधिकारियों सहित शुक्रवार रात को ही दुधवा पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here