केजरीवाल सत्येंद्र जैन से इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे है: भाजपा

प्रवर्तन निदेशालय का दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खिलाफ कार्रवाई जारी है। इन सबके बीच आज सत्येंद्र जैन के रिश्तेदारों के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई हुई है।  इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नगद और सोने की बिस्किट बरामद की। दरअसल, ईडी ने धनशोधन से जुड़े एक मामले को लेकर सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने सत्येंद्र जैन को 9 मई तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। अब इसको लेकर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सबसे खास आदमी सतेंद्र जैन और उनके करीबियों से 2 करोड़ से ज्यादा का कैश और 2 किलो सोना, 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं। 

इसके साथ ही पूनावाला ने केजरीवाल से सवाल भी पूछा। पूनावाला ने पूछा कि समझ में नहीं आ रहा कि अरविंद केजरीवाल जी की क्या ऐसी मजबूरी है कि वो दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर से हवालात मिनिस्टर बनें सतेंद्र जैन का इस्तीफा नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के जो प्रिंसिपल कमिश्नर की फाइंडिंग थी कि ये सतेन्द्र जैन का हवाला एंट्री था, उसे उच्च न्यायालय ने सत्यापित किया 2019 में, क्या कोर्ट की ये फाइंडिंग झूठ है? अरविंद केजरीवाल जी, आपके खास आदमी के ठिकानों से जो रिकवरी हुई है, क्या ये भी झूठ है? उन्होंने कहा कि ईमानदारी की सबसे सफेद कमीज पहनने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तथाकथित ईमानदारी का प्रमाण आज फिर पूरे देश के सामने प्रत्यक्ष रूप से आ चुका है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिसे कई सारे मीडिया चैनल पर भी देखने को मिला और अभी अभी ED के ऑफिसियल हैंडल से ये जानकारी सार्वजनिक भी की गई है। फिलहाल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन के आवासीय परिसरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी मामले में आगे की कार्रवाई के तहत की जा रही है। मौजूदा समय में सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में बिना किसी विभागों वाले मंत्री हैं। क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन के तमाम मंत्रालयों का कार्यभार मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here