दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन जनवरी से होगा शुरू

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन जनवरी यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा के पुराने सचिवालय में सत्र का शुभारंभ होगा। सत्र दो दिनों तक चलेगा। 

वहीं, दिल्ली विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय सत्र में विपक्ष सरकार से पांच मुद्दों पर जवाब मांगेगा। विपक्ष ने कहा है कि जनता इन पांच मुद्दों पर जवाब चाहती है और सरकार को विधानसभा में इन मुद्दों पर चर्चा से भागने नहीं दिया जाएगा।

विधानसभा सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बिधूड़ी ने बताया कि विधानसभा में जिन मुद्दों पर चर्चा का नोटिस दिया गया है उनमें कोरोना के बढ़ते मामले, नई शराब नीति, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मोहल्ला क्लीनिकों में गलत दवा से बच्चों की मौत और दिल्ली के किसानों के साथ हुई वादाखिलाफी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता की गंभीर समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा से भागती है क्योंकि उसके पास इनका जवाब नहीं है, लेकिन इस बार भाजपा विधायक पुरजोर तरीके से मुद्दे उठाएंगे ताकि सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here