उत्तराखंड: हेम आर्य वापस भाजपा में शामिल-अनंत राम कांग्रेस में गए

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। हेम आर्या 2017 में भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इन्होंने 2012 में भाजपा की ओर से नैनीताल सीट से चुनाव लड़ा था। वह 5000 वोटों से सरिता आर्य से पराजित हुए थे।

रविवार को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, नरेश बंसल और संगठन मंत्री अजय कुमार की उपस्थिति में भाजपा में घर वापसी हुई।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंत राम चौहान कांग्रेस में शामिल
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंत राम चौहान दिल्ली में पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में दल-बदल का दौर जारी है।

आप के 11 विधानसभाओं में मीडिया प्रभारी घोषित 
आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता हेमा भंडारी ने जिले के 11 विधानसभाओं में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। पत्रकारों से बातचीत में हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दमखम के साथ आगामी चुनाव में मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी सभी सीटों पर जिताऊ और जनाधार वाले प्रत्याशियों को उतारेगी। हरिद्वार जिले में पार्टी की सभी सीटों पर जनाधार बढ़ा है। भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुके लोगों का आप पार्टी पर विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधानसभाओं में मीडिया प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। हरिद्वार विधानसभा से ललित वालिया को प्रभारी और आशीष गौड़ को सह प्रभारी, ग्रामीण से अभिषेक को प्रभारी का दायित्व सौंपा है। ज्वालापुर से आशीष चौहान, लक्सर से मनीष, खानपुर से नरेश कुमार, रुड़की से प्रिंस नरेश, कलियर से सवेज, भगवानपुर से संदीप, झबरेड़ा से मोहित, मंगलौर से सनिदेव सैनी और ऋषिकेश से जगदीश कोहली को विधानसभा प्रभारी बनाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here