वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 :भारत की बेटी शैली सिंह ने लंबी कूद में जीता रजत पदक

नई दिल्ली. भारतीय एथलीट शैली सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीत लिया है. शैली 6.59 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में दूसरे स्थान पर रहीं. वह सिर्फ 1 सेंटीमीटर से गोल्ड से चूक गईं. नैरोबी में मौजूदा चैम्पियनशिप में भारत का यह तीसरा पदक रहा. स्वीडन की 18 वर्षीय माजा असकाग ग्रुप ए में 6.60 मीटर के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया और यूक्रेन की मारिया होरिलोवा (6.50 मीटर) को कांस्य पदक मिला.

शैली ने महिलाओं की लंबी कूद शैली के फाइनल में पहले और दूसरे प्रयास में 6.34 मीटर की छलांग लगाई. इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.59 मीटर की छलांग लगाई. हालांकि उनका चौथा और पांचवां प्रयास फाउल रहा लेकिन आखिरी प्रयास में उन्होंने 6.37 मीटर की दूरी तय की.

बता दें कि शैली ने जून में 6.48 मीटर छलांग लगाकर राष्ट्रीय (सीनियर) अंतरराज्यीय चैंपियनशिप जीती थी. झांसी में जन्मी शैली को उनकी मां ने पाल पोसकर बड़ा किया. उनकी मां कपड़े सिलकर आजीविका चलाती है. शैली अभी बेंगलुरू में लंबी कूद की प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी जार्ज की अकादमी में प्रशिक्षण लेती है. अंजू के पति बॉबी जार्ज उनके कोच हैं.

इससे पहले शनिवार को भारत के अमित खत्री ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 किलोमीटर रेस वॉक में इतिहास रचा. उन्‍होंने 42.17.94 मिनट के समय के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. 17 साल के अमित के इस मेडल से कुछ दिन पहले भारत की 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने ब्रॉन्‍ज जीता था.

इसके अलावा U20 वर्ल्ड एथलेटिक्स के इतिहास में सीमा अंतिल (चक्का फेंक में कांस्य, 2002), नवजीत कौर ढिल्लो (चक्का फेंक में कांस्य, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भाला फेंक में गोल्ड, 2016) और हिमा दास (400 मीटर में गोल्ड, 2018) ने पदक जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here