Yahoo ने भारत में बंद की अपनी समाचार वेबसाइट्स, FDI नियमों में बदलाव के कारण लिया फैसला

अमेरिकी वेब सर्विस प्रोवाइडर याहू ने गुरुवार 26 अगस्त को भारत में अपनी कुछ सर्विस बंद कर दी, जिससे पूरे देश में याहू के जरिए कंटेंट का पब्लिकेशन बंद हो गया है. हालांकि, टेक कंपनी वेरिज़ोन मीडिया की ऑनरशिप वाले वेब पोर्टल ने अपने यूजर्स को आश्वासन दिया कि उनके याहू अकाउंट, ई-मेल और सर्च एक्सपीरियंस किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे.

याहू ने भारत में डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट और पब्लिश करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (एफडीआई) रूल्स के कारण भारत में अपनी न्यूज वेबसाइट्स को बंद कर दिया है. इसमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं. याहू वेबसाइट ने एक नोटिस पर कहा, “26 अगस्त, 2021 से Yahoo India अब कंटेंट पब्लिश नहीं करेगा. आपका Yahoo अकाउंट, मेल और सर्च एक्सपीरियंस किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और हमेशा की तरह काम करेंगे. हम आपके सपोर्ट और रीडर्स को शुक्रिया अदा करते हैं.”

Yahoo वेबसाइट पर अक्सर पूछे जाने वाले FAQ के अनुसार, कंपनी ने पूरे देश में Yahoo के कंटेंट ऑपरेशन को बंद करते हुए, भारत में सभी कंटेंट का पब्लिकेशन बंद करने का फैसला लिया है. याहू ने कहा, “भारत में कंपनी का ऑपरेशन देश के नियामक कानूनों में हालिया बदलावों से प्रभावित हुआ है, जो अब भारत में डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट और पब्लिश करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है.”

डिजिटल न्यूज मीडिया आउटलेट्स में 26% से अधिक की विदेशी फंडिंग को सीमित करने वाले नियमों में बदलाव के कारण वेरिज़ॉन मीडिया ने याहू इंडिया के ऑपरेशन को बंद करने का फैसला लिया है. यूएस टेक प्रमुख वेरिज़ॉन ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था. नए आईटी नियमों का मतलब है कि याहू इंडिया को देश में न्यूज और करंट अफेयर्स बिजनेस ऑपरेट करने के लिए एक तय टाइमलाइन के अंदर अपने पूरे मीडिया बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करना होगा.

पिछले दो दशकों में भारत में अपने सभी यूजर्स को “सपोर्ट और भरोसे” के लिए धन्यवाद देते हुए, याहू ने दोहराया कि ये बदलाव याहू मेल और याहू सर्च को प्रभावित नहीं करता है. उसने कहा, “भारत में पहले की तरह बिना किसी बदलाव के याहू यूजर्स को सर्विस देना जारी रखेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here