यामाहा मोटर कंपनी ने 022 YZF-R3 मोटरसाइकिल नई पेंट स्कीम के साथ लॉन्च करने का एलान किया

Yamaha Motor Company (यामाहा मोटर कंपनी) ने ताइवान के बाजार के लिए अपनी अपडेटेड 2022 YZF-R3 मोटरसाइकिल को एक नई पेंट स्कीम के साथ लॉन्च करने का एलान किया है। बाइक को अब विविड ऑरेंज पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह पहले की तरह रेसिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक जैसे रंगों के साथ भी बेची जाती रहेगी।

लुक और फीचर्स
नई पेश की गई विविड ऑरेंज पेंट थीम को बाइक के फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और फेयरिंग के ऊपरी हिस्से पर नारंगी थीम वाले स्पोर्टी दिखने वाले डुअल-टोन फिनिश में पेश किया गया है। इन डिटेल्स के अलावा, मोटरसाइकिल के बाकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्पोर्ट्स बाइक में फेयरिंग-माउंटेड रियर-व्यू मिरर के साथ आइकॉनिक ट्विन-पॉड हेडलाइट मिलना जारी रहेंगे। इसमें स्टेप-अप सीट, स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स और ब्रश-एल्यूमीनियम टिप के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलना जारी है। बाइक के कुछ प्रमुख फीचर्स में एलईडी लाइटिंग, एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

2022 Yamaha YZF-R3

इंजन और पावर
मोटरसाइकिल में वही 321cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 10,750rpm पर 40.4bhp का अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप्ड क्लच मिलता है। 

Yamaha YZF R3

भारत में कब होगी लॉन्च
बाइक पर सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।

इस बीच, यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में तमिलनाडु में स्थित कोयंबटूर और इरोड में अपना दूसरा “ब्लू स्क्वायर” आउटलेट खोलने का एलान किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here