योगी सरकार का दावा, राज्य के सभी तटबन्ध सुरक्षित, नहीं है कहीं भी चिन्ताजनक परिस्थिति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश के सभी तटबन्ध वर्तमान में सुरक्षित हैं। कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। राहत आयुक्त ने बताया कि गत 24 घंटे में प्रदेश में 1.9 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.7 मिमी के सापेक्ष 40 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 130.5 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 54.2 के सापेक्ष 241 प्रतिशत है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 33 टीमें तैनाती की गयी है, 61 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 69 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि गंगा नदी-कचला ब्रिज बदायूँ में, शारदा नदी-पलियाकला लखीमपुर खीरी में, घाघरा नदी-तुर्तीपार बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में 288 बाढ़ शरणालय तथा 349 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 01 अब तक कुल 29 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 1235 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 19,985 है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here