योगी ने माफिया अतीक से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के आवासों का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश में अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं कि वह गरीबों या व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा कर सके। अगर किसी ने कब्जा किया तो हमारा बुलडोजर तैयार है। माफिया की संपत्ति को तो ध्वस्त किया ही जाएगा, साथ ही वहां गरीबों के लिए आवास भी बनाए जाएंगे।
 
सीएम ने यह बातें लीडर प्रेस ग्राउंड में आयोजित माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आवास के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। इस दौरान सीएम ने गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवास के साथ 157.78 करोड़ की 31 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व की अखिलेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि पहले जनता के विकास के लिए आने वाला पैसा चंद लोग हड़प जाते थे। गरीबों के लिए आवास पहले भी बनाए जा सकते थे, लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं किया। क्योंकि उनकी नीयत ही साफ नहीं थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है।

2017 के पहले खाली जमीन पर 
सपा की सरकार में नारे लगते थे कि जो जमीन खाली है वह हमारी है, लेकिन वर्ष 2017 के बाद यह नारे हवा हो गए। सपा के शासन में गरीबों की संपत्ति पर माफियाओं का कब्जा होता था, लेकिन  आज उन जमीनों को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में 43 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं। प्रयागराज में यह संख्या 1.25 लाख के आसपास है। इस दौरान सीएम योगी ने बसपा को भी निशाने पर लिया।

कहा कि सपा और बसपा दोनों ही सरकारों में गरीबों का हक मारा जाता था। आज  हमारी सरकार के पास गरीबों के लिए ढेरों योजनाएं हैं। चाहे वह जन आरोग्य योजना हो या फिर सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना आदि का लाख प्रदेश भर के लाखों गरीबों को मिला है। सीएम ने कहा कि  केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों को जो नि:शुल्क अनाज दे रही है, पहले गरीबों के अनाज का यही पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था।

सपा के इत्र की बदबू प्रदेश में फैलने नहीं देंगे
सीएम योगी ने कानपुर और कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी एवं इत्र कारोबारी के यहां की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि पांच साल पहले जनता ने जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया था, आज उनकी दीवारों से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं। यह नोट खेत में पैदा नहीं हुए हैं।
 
सपा के इस इत्र की बदबू प्रदेश में फैलने नहीं दी जाएगी। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा था कि यह सपा का इत्र नहीं बल्कि बदबू है। शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केशरी देवी पटेल, रमेश बिंद, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी, प्रवीण पटेल, विक्रमाजीत मौर्य, नीलम करवरिया, राजमणि कोल, अजय भारती आदि मौजूद रहे। संचालन डा. रंजना त्रिपाठी ने किया।

नई ऊंचाइयों को छू रहा प्रयागराज, अब नहीं होते प्रदेश में दंगे

सीएम योगी ने लीडर प्रेस ग्राउंड में आयोजित शिलान्यास में प्रयागराज को लेकर कहा कि संगम नगरी का समग्र विकास हो रहा है। यह शहर नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कुंभ मेले को लेकर कहा कि वर्ष 2013 और उसके बाद 2019 में हुआ कुंभ सबको याद है। सीएम ने कहा कि 13 के कुंभ में गंदगी और भगदड़ थी, लेकिन हमारी सरकार में जहां एक ओर कुंभ मेले में साफ सफाई थी तो वहीं सुरक्षा थी। 

प्रयागराज बन रही न्याय की राजधानी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले प्रदेश में दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। प्रयागराज के विकास में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, यहां की दोनों सांसद एवं सभी विधायकों का योगदान है। प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाने के लिए यहां पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे है।

इस दौरान सीएम ने कोरोना काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा की सराहना भी की। कहा कि कोरोना काल में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता ही लोगों की सेवा के लिए निकले, बाकी दल के लोग भय का माहौल बनाने में ही जुटे थे। जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, वह मानवता के खिलाफ अपराध कर रहे थे। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश भर में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।

हर गरीब को पीएम आवास से जोड़ने का लक्ष्य 
सीएम ने कहा कि हर गरीब को पीएम आवास से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ-साथ बहुत से तबकों को आवास की जरूरत है। इसमें अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम आदि सहित अन्य लोग जिनके पास अपना आवास नहीं होगा, सरकार उनके साथ मिल करके उन्हें सस्ता आवास की व्यवस्था करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और  टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here