खराब मौसम के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर ढाई घंटे तक बैठे रहे योगी

एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान को खराब मौसम ने रोक दिया। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी करीब ढाई तक बैठकर इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना होने के लिए शाम 06. 15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उन्हें विशेष विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरना था।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने खराब मौसम के कारण दृश्यता कम बताई। मौसम साफ होने के बाद उनका विमान 08.55 बजे उड़ान भर सका। मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद ड्यूटीरत अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। 

धूल भरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी 
वाराणसी में दिन में तेज धूप के बाद शाम होते ही धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी से रविवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, कई इलाकों में तेज हवा चलने से टीन शेड उड़ गए। पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित रहा। मिर्जामुराद में आंधी के कारण बिजली गुल हो गई। चोलापुर क्षेत्र में तेज हवा और गरज के साथ बूंदाबांदी भी हुई। मंडुवाडीह में तेज हवा कई लोगों के टीन शेड उड़ गए। लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर कई जगह पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित रहा।

मुख्यमंत्री ने बाबा दरबार में किया दर्शन-पूजन

यूपी निकाय चुनाव में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के साथ ही चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। रविवार को सीएम का काफिला पुलिस लाइन हेलीपैड से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। मंदिर प्रशासन की ओर से सीएम का स्वागत किया गया।

सीएम इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। दर्शन करके बाहर निकलकर सीएम ने शिखर को प्रणाम किया और इसके बाद वह कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए। कालभैरव मंदिर में सीएम ने विधि-विधान से दर्शन पूजन किया और इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे सीएम, अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्री सतुआ बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। संतोष दास की माता का आठ अप्रैल को निधन हो गया था। 20 अप्रैल को ललितपुर आवास पर उनका त्रयोदशाह संपन्न हुआ था। रविवार को मणिकर्णिका घाट पर भंडारा व पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here