योगी का तूफानी दौरा, कहा- दंगे के समय बालियान, उमेश और विक्रम सैनी आपकी रक्षा कर रहे थे

मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सबसे पहले मंत्री और क्षेत्र से विधायक रहे विजय कश्‍यप को श्रद्धांजलि दी। कहा कि मुजफ्फरनगर का युवा या तो सेना में अपनी जवानी खपाता है या किसान बनकर देश का पेट भरता है। यहां का गुड़ दुनिया में विख्‍यात है। यह धर्म और मोक्ष की धरती है। राजा परीक्षित को शुकतीर्थ में ही शुकदेव महाराज ने भागवत सुनाई थी। 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सपा राज में बेटियां कितनी सुरक्ष‍ित थी यह सचिन और गौरव के बलिदान से पता चलता है। दंगा कराने वाली जोड़ी ने मुजफ्फरनगर को दंगों में झोंका। उस समय विक्रम सैनी, संजीव बालियान और उमेश मलिक आपके हितों की रक्षा कर रहे थे। चुनाव की घोषणा के बाद गुंडे माफिया बिलों से बाहर आ गए हैं। ज्‍यादा नहीं मात्र 32-33 दिन की सीमा होगी, हर दिन कम होता जाएगा। दस मार्च के बाद गर्मी को शांत करने का प्रयास किया जाएगा। 

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। बेटियां सुरक्षित रहेंगी और अन्‍नदाता का सम्‍मान होगा। पहले कर्फ्यू लगता था अब हम कांवड यात्रा भी निकाल रहे हैं। जो बेटियों की तरफ आंख उठाएगा उसे अंजाम भुगतना पडेगा। जिन्‍ना समर्थक गन्‍ने की मिठास नहीं ला सकते। गन्‍ने की मिठास कायम रहनी चाहिए। यह गरीबों, विधवाओं, दिव्‍यांगों की पेंशन हडपते थे और इत्र वाले मित्र के यहां रखते थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम एक हाथ से विकास करेंगे और दूसरे हाथ से बुल्‍डोजर चलाएंगे। कहा कि सुरक्षा भाजपा देगी। सम्‍मान भाजपा की डबल इंजन सरकार दे रही है। सपा सरकार में 75 जनपदों में 18 हजार आवास स्‍वीकुत हुए थे, मिला किसी को नहीं। भाजपा सरकार ने अकेले मुजफ्फरनगर में 19511 मकान गरीबों को दिए। जो लोग करोना की वैक्‍सीन का दुष्‍प्रचार कर रहे थे, प्रदेश में वैक्‍सीनेशन कराकर जनता ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है। अब वोट का तमाचा आपको मारना है। 

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के बरला में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने बिना रुके, बिना थके विकास कराया है। पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगा करने वालों को पता है कि अगर कोई दंगा किया तो उनकी सात पीढि़यां उसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी। भय और आतंक फैलाने वाले दस मार्च के बाद गले मे तख्‍ती डालकर थानों में भीख मांगते दिखाई देंगे। सुरक्षा और विकास भाजपा की जिम्मेदारी है।

जनसभा में केंद्र सरकार में मंत्री डा. संजीव बालियान, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊटवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, मा. सोहनबीर सिंह, अनिल उपाध्याय, पंकज त्यागी, पुरुषोत्तम गौतम ने भी विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here