हरियाणा में ‘अग्निवीर’ योजना के विरोध में युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम

गुरुग्राम। सेना में ‘अग्निवीर’ स्कीम के खिलाफ दक्षिणी हरियाणा के युवाओं का भी गुस्सा फूट पड़ा है। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवाओं ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर जाम लगा दिया। इसके चलते ट्रैफिक को बिलासपुर चौक से डायवर्ट किया गया। आसपास के युवाओं ने मांग की कि युवाओं के हितों की रक्षा कर उन्हें रोजगार देने की बजाय सरकार बेरोजगारी के रास्ते खोल रही है। विरोध की चिंगारी सुबह करीब साढ़े 9 बजे शुरू हुई। करीब 50 युवाओं ने एकत्रित होकर सेना में अस्थाई नियुक्तियों का विरोध करना शुरू कर दिया। जल्द ही यह सूचना आसपास के गांवों में फैल गई और 11 बजते-बजते बड़ी संख्या में युवा व स्थानीय लोग बिलासपुर चैक पर एकत्रित हो गए। इन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे 48 पर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही देर में हाईवे पर दोनों ओर का यातायात जाम हो गया। दोनों तरफ वाहन हजारों की संख्या में जाम में फंस गए। देखते ही देखते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास लेकिन नाकामी ही हाथ लगी। हैरत की बात यह है कि चार घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी इन युवाओं से वार्ता करने नहीं पहुंचा। फिलहाल दोनों ओर जाम से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ दिल्ली-जयपुर हाईवे भी पूरी तरह से जाम है। पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर डंटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here