मकान दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने मकान दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छत्तीसगढ़ आवास बोर्ड का मकान दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में तेलीबांधा थाने की पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल चंद्राकर (25) और विजय कुमार वोरा (30) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि चंद्राकर और वोरा ने शहर के लाभांडी क्षेत्र में बोर्ड के मकानों को आवंटित कराने के नाम पर आठ लोगों से कथित तौर पर 70-70 हजार रुपए लिये थे, इस दौरान वोरा ने लोगों को बताया था कि चंद्राकर रायपुर नगर निगम में अधिकारी है।

अधिकारियों ने बताया कि पैसे देने वाले लोगों के नाम पर जब मकान आवंटित नहीं हुआ तब उन्होंने दोनों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों की शिकायत पर वोरा और चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here