शामली: संदिग्ध परिस्थितियों में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मृत्यु

शामली। जनपद के गांव कंडेला स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। जिसे नशा मुक्ति केंद्र संचालक एवं कर्मियों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक हरियाणा राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसका इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था। सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा संबधित थाने को सूचना दे दी गई है। वहीं नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के कैराना थाना क्षेत्र के गांव कांडेला स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र का है। जहां हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र निवासी युवक तरूण का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था। लेकिन गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों के चलते तरुण की अचानक हालत खराब हो गई। जिसे नशा मुक्ति केंद्र संचालक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जब इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र संचालक से बात की गई तो उसने बताया कि तरुण को बीती 20 अक्टूबर  को उसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसे पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था और आज शाम उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे तत्काल शहर के सरकारी अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।
वहीं इस पूरे मामले में सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक का कहना है कि एक युवक को इमरजेंसी में मृत अवस्था में लाया गया था जो की संदिग्ध है।नशा मुक्ति केंद्र संचालक द्वारा बुखार की बात कही जा रही है। मरने वाला युवक ड्रग एडिक्ट था।जिसका इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था।संबंधित थाने को मामले की सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here