पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति: जितिन प्रसाद

यूपी में ट्रांसफर विवाद चर्चा में है और विपक्ष सरकार को घेर रहा है। योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है कि भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी और सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति है। अगर विभाग में कोई अनियमितता है तो सरकार ठोस कदम उठाएगी। जिसमें निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर कोई गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी। साथ ही जहां पर जरूरत महसूस होगी बदलाव भी किए जाएंगे। नाराजगी की कोई बात नही है।

सीएम योगी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं
मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है, जहां तक तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी। परेशान होने जैसा सवाल ही नहीं है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।

सवाल- क्या मंत्री जितिन प्रसाद नाराज हैं?
ये पूछने पर, क्या मंत्री जितिन प्रसाद नाराज हैं और केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि जहां तक केंद्रीय नेताओं से मिलने का सवाल है, हमें जब भी समय मिलता है तो उनसे मिलते हैं। अभी मेरा मुलाकात करने का कोई विचार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here