सहारनपुर। जिला कारागार में पांच साल से दौरा पड़ने की बीमारी से पीड़ित बंदी विकास कुमार (41) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. विरेशराज शर्मा ने बताया कि विकास नागल क्षेत्र के गांव सीदपुर निवासी एक ग्रामीण की हत्या के मामले में बंद था। वर्ष 2015 से उसे दौरा पड़ने की शिकायत थी। बृहस्पतिवार शाम उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया, मगर वहां उसकी मौत हो गई।