जम्मू: ई बसों के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों का चक्का जाम

जम्मू शहर में ई-बसों के अनुशासनहीन संचालन का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टरों ने गुरुवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में चक्का जाम कर दिया है। ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया है। इससे आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि जम्मू शहर में ई-बसें चल रही हैं।

गुरुवार को दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी हैं। ऐसे में कुछ विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचने में दिक्कतें पेश आई।

jammu Chakka jam by private bus operators against e buses passengers suffer in Jammu Kathua Samba

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने वेयर हाउस में प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने अपनी बसें बीच सड़क में खड़ी कर दीं और ई-बसों के संचालन पर विरोध जताया। 

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जम्मू शहर में स्मार्ट सिटी के तहत ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों को ऐसे रूट पर चलाया जा रहा है, जहां पहले से ही यात्री वाहनों की संख्या अधिक है, जबकि इनका परिचालन ऐसे रूट पर होनी चाहिए था, जहां यात्री वाहनों की कमी है। 

प्राइवेट बसें समय सारणी के तहत चलती हैं, लेकिन ई-बसों का संचालन मनमर्जी से किया जा रहा है। संचालन का कोई समय तय नहीं है। इससे ट्रांसपोर्टरों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। 

ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चिब ने कहा कि सरकार से मांग की गई थी कि ई-बसों का संचालन उन रूट पर किया जाए, जहां निजी यात्री वाहन नहीं हैं। ई-बसों का संचालन ऐसे रूट पर हो रहा है, जहां पहले से यात्री वाहनों की संख्या ज्यादा है। हमारा स्पष्ट मत है जब तक कोई फैसला नहीं होता, हड़ताल वापस नहीं लेंगे। बैठक में अगर कोई सकारात्मक फैसला आएगा तो प्रदेश व्यापी हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे।

गुरुवार को दोपहर में जेएमसी के आयुक्त के साथ बैठक की जानी है। इसमें होने वाले फैसले के बाद आगे की रणनीति को तय किया जाएगा। स्कूलों के लगे वाहन नियमित संचालन करेंगे। अगर कई जरूरत होगी तो ट्रांसपोर्टर अपने वाहन देंगे। -अजीत सिंह, चेयरमैन ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here