देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, निवेश से पहले जानें नए रेट्स

प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. HDFC बैंक ने एफडी (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नए बदलाव के बाद, एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 29 दिनों के डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. HDFC बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50 फीसदी से 5.50 फीसदी तक ब्याज प्रदान करता है.

91 दिन से 6 महीने की एफडी कराने पर 3.5 फीसदी और 6 महीने 1 दिने और 1 साल से कम डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.4 फीसदी है. एक वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 4.9 फीसदी है. HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 21 मई 2021 से लागू हैं. 1 साल और 2 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.9 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

नई ब्याज दरें

2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5.15 फीसदी, 3 साल से 5 साल जमा की दर 5.30 फीसदी है. 5 साल से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.30 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. HDFC बैंक ने इससे पहले 13 नवंबर 2020 को ब्याज दरें बदली थी.

7 दिन से 14 दिन- 2.50%

15 दिन से 29 दिन- 2.50%

30 दिन से 45 दिन – 3%

46 दिन से 60 दिन – 3%

61 दिन से 90 दिन- 3%

91 दिन से 6 महीना- 3.5%

6 महीना 1 दिन से 9 महीना- 4.4%

9 महीना 1 दिन < 1 साल- 4.4%

1 साल- 4.9%

1 साल 1 दिन से 2 साल- 4.9%

2 साल 1 दिन से 3 साल- 5.15%

3 साल 1 दिन से 5 साल- 5.30%

5 साल 1 दिन से 10 साल- 5.50%

वरिष्ठ नागरिकों को आम जनता से 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिल रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी से 6.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.

बता दें कि एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कुछ ऐसे बैंक हैं जिन्होंने इस साल मई में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज को संशोधित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here