देश में 24 घंटे में मिले 1.32 लाख कोरोना केस, 3207 मरीज़ों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 32 हजार 788 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 3207 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई. हालांकि, 2 लाख 31 हजार 456 संक्रमित ठीक भी हुए. मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35 हजार 949 लोगों ने कोरोना को मात दी. तमिलनाडु में 31,683, कर्नाटक में 29,271 और केरल में 24,117 लोग रिकवर हुए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 करोड़ 83 लाख 7 हजार 832 केस दर्ज हो चुके हैं. इस वायरस से अब तक 3 लाख 35 हजार 102 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 2 करोड़ 61 लाख 79 हजार 85 लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल 17 लाख 93 हजार 645 लोगों का इलाज चल रहा है. यानी ये कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here