शामली में 101 कोरोना संक्रमित मिले


शामली जिले में कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चपेट में ले रहा है। मंगलवार को दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत 101 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व में संक्रमित हुए सात लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है।

मंगलवार को आई रिपोर्ट में सीएमओ ऑफिस में तैनात एसीएमओ डॉ. नेतराम और एसीएमओ डॉ. विनोद कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले एक एसीएमओ, ऊन चिकित्सा प्रभारी और तीन चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं। शामली के एक स्कूल की 17 व 19 साल की दो छात्राओं की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी स्कूल के नौ छात्र-छात्राएं पहले संक्रमित मिल चुके हैं। पुलिस कार्यालय और ऊन सीएचसी, एंबुलेंस के एक-एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बागपत की महिला, भौराकलां और अलीगढ़ का एक-एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। 

शहर की कमला कॉलोनी में आठ, रामसागर में नौ, गगन विहार में तीन, पंसारियान, नेहरू मार्केट में एक-एक, माजरा रोड, गांधी गंज में दो-दो, सीबी गुप्ता कॉलोनी, एमएसके रोड, काकानगर में दो-दो, रेलवे कॉलोनी, बड़ा बाजार, टंकी कॉलोनी, टायर मार्केट, कांबोज कॉलोनी, नौकुआं रोड, ब्राह्मणान व दयानंद नगर में एक-एक, कैराना रोड पर तीन, रेलवे स्टेशन पर दो, गांव ताना में एक, गांव मुंडेट कलां में दो, गांव डुंगर में एक, गांव फतेहपुर में चार, खेड़ीकरमू में एक, गढ़ीअब्दुलला खां में दो, कस्बा कैराना में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। गांव जंधेड़ी में एक, मादलपुर में दो, बनत में एक कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में 101 लोग और संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। पूर्व में संक्रमित हुए सात लोग ठीक हुए हैं। अब जिले में सक्रिय केस की संख्या 478 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here