बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,919 नए केस, 470 मरीजों ने गंवाई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 470 मरीजों ने इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाई है. पिछले 24 घंटों में 11,242 मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं इस दौरान एक्टिव केसलोड 1,28,762 है. ये कुल मामलों का 1% से भी कम है. इस वक्त ये 0.37% दर्ज किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

वहीं दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने गुरुवार को कहा है कि देश की टेस्टिंग कैपिसिटी को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है. देश में अब तक 62,82,48,841 COVID-19 टेस्ट किए गए हैं. अब तक किए गए कुल टेस्ट में से पिछले 24 घंटों में 12,32,505 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है. वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में 10,197 नए कोरोना​​ मामले सामने आए थे. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 113.68 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

देश में कब कितना हुआ आंकड़ा

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

क्या फिर बजने वाली है खतरे की घंटी?

पिछले दिनों देश ने एक के बाद एक कई त्योहार मनाए हैं और उनमें घनघोर लापरवाही बरती गई. अब फिक्र ये उठ रही है कि हमने दिवाली और छठ तो धूमधाम से मना लिया, लेकिन क्या अब क्रिसमस भी वैसे ही मना पाएंगे? नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च की एक रिपोर्ट में भारत में तेजी से संक्रमण बढ़ने का खतरा जताया गया है. रिपोर्ट में R-वैल्यू को आधार बनाया गया है, जिससे ये पता चलता है कि एक संक्रमित से कितने व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं और इस लिहाज से चार राज्य ऐसे पाए गए हैं, जहां R-वैल्यू पूरे देश के औसत से ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here