देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 729 केस दर्ज, 221 की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 729 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 221 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 59 हजार 873 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार 165 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार 922 है.  देश में अबतक 3 करोड़ 37 लाख 24 हजार 959 लोग ठीक हो चुके हैं.

वैक्सीन का आंकड़ा 107 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 5 लाख 65 हजार 276 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 107 करोड़ 70 लाख 46 हजार 116 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

केरल में कोविड के 7545 नए केस दर्ज

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है. सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here