महेंद्रगढ़ में 18 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

हरियाणा (Haryana) के महेन्द्रगढ़ (Mahendragarh) जिले में एक पिछड़ी जाति के युवक को घेर कर बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाने का वीडियो सामने आया है. इस हमले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. वायरल वीडियो में बदमाश हमला करने के साथ ही बीच-बीच में छात्र को पानी पिलाते भी नजर आ रहे है. पुलिस के अनुसार ये घटना बीते 9 अक्टूबर की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन नामजद सहित 6 से ज्यादा लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने उसे 2 दिन की रिमांड पर भेजा है.

दरअसल, ये मामला महेन्द्रगढ़ जिले के बवाना गांव का है. पुलिस के मुताबिक जहां का रहने वाला छात्र गौरव यादव (18) बीते 9 अक्टूबर की दोपहर महेन्द्रगढ़ से बाइक पर अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में गांव मालड़ा में नहर के पास रवि, कप्तान, अजय और मोहन समेत 10 से ज्यादा लोगों ने रोक लिया. इससे पहले गौरव कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेरकर पीटना शुरु कर दिया. जिसमें से 1 आरोपी घटना का वीडियो बना रहा था, बाकी लोग गौरव पर लाठी-डंडों की बौछार करने लगे. उसे बचाने के लिए एक शख्स आया तो उन लोगों ने उसे वहां से भगा दिया.

हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा मृतक गौरव

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक गौरव हाथ जोड़कर छोडने के लिए बोल रहा है. लेकिन आरोपी उस पर लगातार हमला करते रहे. ऐसे में आरोपी कुछ देर रुकने के बाद गौरव को पानी पिलाते और फिर पीटना शुरू कर देते. बताया जा रहा है कि इसके बाद बदमाश उसे एक होटल के पीछे लेकर गए. यहां भी गौरव को बुरी तरह पीटा. उसके कुछ देर बाद आरोपी उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए. जहां मृतक गौरव के परिवार वालें उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस के अनुसार मृतक गौरव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण बेरहमी से हुई पिटाई ही सामने आई हैं.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें की गठित

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 15 सितंबर को इलाके में देवी का जागरण हो रहा था. इसी दौरान गौरव और रवि उर्फ लंगड़ा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस वायरल वीडियो में भी आरोपी रवि ही बेरहमी से मारपीट और गाली-गलौज करता नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 अलग-अलग टीमें गठित की हैं. फिलहाल 1 आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं. थाना प्रभारी के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here