बठिंडा में 180 किलो डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

पंजाब के बठिंडा जिले के थाना नहियांवाला पुलिस ने बुधवार को 180 किलो डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि आरोपी के तीन साथी आल्टो कार पर पुलिस के सामने से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव जीदा जिला बठिंडा के तौर पर हुई है। 

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना नेहियांवाला में नशा तस्करी का केस दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी रछपाल सिंह ने बताया कि थाना नेहियांवाला की पुलिस टीम जब अपने अधीन गांव जीदा खेमुआणा रोड पर जांच कर रही थी तो कपास के खेत में सुनसान जगह पर एक इनोवा गाड़ी सवार युवक अपनी गाड़ी से आल्टो में कुछ बोरे रख रहा था। जब पुलिस टीम संदेह होने पर जांच करने पहुंची तो इनोवा गाड़ी चालक गुरजीत सिंह की गाड़ी जांच की तो उसमें रखे बोरे से भारी मात्रा में डोडा पोस्ट बरामद हुआ। 

उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी में 10 बोरे में 180 किलो डोडा था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर मौके से आल्टो कार सवार फरार हो गए, जिनकी पहचान तोता सिंह, गोरी सिंह, गुरचरन सिंह के तौर पर हुई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ थाना नेहियांवाला में नशा तस्करी का केस दर्जकर लिया और फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here