24 घंटे में कोरोना के 22 हजार नए मामले, सिर्फ 0.72 फीसदी रह गए एक्टिव केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 22,431 नए मामले सामने आए और 318 मरीजों की मौत हो गई। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीज कुल मामलों का सिर्फ 0.72 फीसदी ही रह गए हैं।

एक्टिव मामले 2 लाख 44 हजार

इसके साथ ही बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 24 हजार 602 मरीज ठीक हुए हैं। इससे महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 258 पहुंच गई है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 3,38,94,312 हो गई है, इनमें से 4,49,856 मरीजों की मौत हो चुकी है। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,44,198 है।

केरल में कोरोना कर रहा परेशान

देश में कोरोना के नए मामलों से थोड़ी राहत मिल रही है, वहीं केरल में बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले दिन केरल में कोरोना के 12,616 नए केस सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से 134 मौतें भी हुई हैं। केरल में कोरोना के हालातों को देखते हुए विशेषज्ञ लोगों को त्योहारों के सीजन में अधिक सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।

अगर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक भारत में 3,32,00,258 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन देश में 43,09,525 वैक्सीन के डोज लगाए गए। वहीं 204 दिन बाद आज देश में सबसे कम एक्टिव मामले दर्ज किए गए। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.95 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 की तुलना में अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here