पैसे निकालने के लिए फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग करने वाले 3 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ के गोमती नगर पुलिस ने लोगों के फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाने और फिर प्रिंट और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बैंकों से पैसे निकालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति राजेश राय, राहुल कुमार राय और राम सरन गौर गोरखपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए तीनों के पास से 2.98 लाख रुपये बरामद किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), पूर्वी क्षेत्र, कासिम आबिदी के अनुसार, मास्टरमाइंड राजेश ने लोगों के केवाईसी विवरण में काम करने वाली एक निजी कंपनी के साथ काम किया था।

उसने अलग-अलग ग्राहकों के आधार नंबर लेकर डुप्लीकेट वॉलेट बनाए। गिरोह ने बाद में एक वेबसाइट का फायदा उठाकर बैंक खाते जैसे डेटा को एक्सेस किया।

उन्होंने कहा, राजेश ने कहा कि उसने अंगूठे के निशान का क्लोन बनाया और इन विवरणों का इस्तेमाल बैंकों से पैसे निकालने के लिए किया।

पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here