जयपुर: कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग का एक्शन, 17 लाख के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बार फिर सोना तस्करी का मामला पकड़ा गया है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए यात्री से करीब 350 ग्राम सोना बरामद किया है. यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 17.40 लाख रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि यात्री कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में सोना छुपाकर लाया था. यात्री के पास तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट भी बरामद किए गए हैं. कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए सोना तस्कर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं, यानी जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड स्मगलिंग का अड्डा बना हुआ है. हमेशा लाखों रुपए का सोना तस्करी का सोना पकड़ा जाता है. हालांकि अभी तक कस्टम विभाग की टीम मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में छुपा कर लाया था सोना

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री हड़बड़ा गया. यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई, तो यात्री के कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में छुपाकर लाया हुआ सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के पास से करीब 349.81 ग्राम सोना बरामद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here