दिल्ली में कोरोना के 4,099 नए केस

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच दिल्ली एक सप्ताह के भीतर ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रैप) के मानकों के हिसाब से येलो से रेड हो गई है। सोमवार को राजधानी में संक्रमण दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3194 से 4099 हो गई है। लगातार तीसरे दिन संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हुई है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन और ग्रैप के नियमों के अनुसार पांच फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण दर होने पर स्थिति जोखिम वाली होती है। इसमें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों को लागू करना अनिवार्य होता है। ग्रैप के तहत दो दिन लगातार पांच फीसदी से अधिक संक्रमण दर होने पर रेड अलर्ट घोषित होना चाहिए, जिसके तहत पूरी तरह से लॉकडाउन लगने की सिफारिश की जाती है। 

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 6.46 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4099 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1509 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान एक मौत दर्ज हुई है। 

इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,58,220 तक पहुंच गई है जिनमें 14,22,124 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25100 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। विभाग ने बताया कि राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार पार हुई है। 
फिलहाल 10986 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 6288 मरीजों का उनके घरों में उपचार चल रहा है। इनके अलावा अस्पतालों में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़कर 420 हुई है। वहीं 245 रोगियों को कोविड स्वास्थ्य केंद्र व निगरानी केंद्र में भर्ती किया गया है। 

विभाग ने यह भी बताया कि 420 में से सात मरीजों की हालत सबसे गंभीर है। वहीं 124 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इनके अलावा 211 कोरोना मरीजों में संक्रमण के लक्षण हल्के हैं। 63 मरीज बाहरी राज्यों से हैं। 

विभाग के अनुसार 420 में से 342 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। जबकि 66 मरीज संदिग्ध हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। पिछले एक दिन में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12 यात्री कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। वहीं टीकाकरण को लेकर बात करें तो पिछले एक दिन में 23614 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में 1.12 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here