राजस्थान में तीन बजे तक 41.51% वोटिंग, सबसे कम करौली में

प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

प्रदेश में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत लगातार चढ़ता रहा। पहले चरण का मतदान शाम छह बजे तक होना है। दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।

नागौर में आरएलपी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझाकर मामले को शांत करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि बाजार में किसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष को कुछ मामूली चोट आई है।

वहीं, चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप के ऊपर दो लोगों ने हमला कर दिया। सिर पर टेबल से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर भलेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।

संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को यह चिंता है कि भाजपा 400 पार होगी या नहीं
वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं। अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी। चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली। तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल लोगों को बहकाने का काम करते हैं। अलवर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी आठ विधानसभाओं में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है। इसलिए तीसरी बार जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है।

राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 40.72 और सबसे कम करौली- धौलपुर लोकसभा सीट में 28.32 प्रतिशत वोट दोपहर एक बजे तक पड़ा।

अलवर में दो जगह ईवीएम और एक जगह वीवीपेट मशीन हुई चेंज
अलवर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। दोपहर तक अलवर में 24.58% मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, तो जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में 2736 पोलिंग स्टेशन पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। शुरुआत में दो जगह ईवीएम मशीन नहीं चलने की सूचना मिली, जिसके बाद ईवीएम मशीन को चेंज किया गया। इसके अलावा एक जगह पर वीवीपेट मशीन के नहीं चलने की शिकायत मिली। इस बार तुरंत वीवीपेट मशीन को बदल गया।

इसके अलावा जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। प्रशासन के कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि जिले में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी जगह पर बेहतर इंतजाम है, अभी तक किसी भी मतदान केंद्र पर कोई घटना की सूचना नहीं मिली है। लोगों में खासा उत्साह है। सभी जगह पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।

राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज अपने पैतृक गांव में जाकर मतदान किया।

  • करौली के मंडरायल स्थित जखोदा गांव में मतदान बहिष्कार का मामला
  • एसडीएम और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश 
  • भाजपा प्रत्याशी इंदू देवी ने भी की समझाइश
  • भाजपा प्रत्याशी को बुलाने की कर रहे थे मांग
  • बूथ पर 14 सौ के करीब मतदाता
  • समझाइश के बाद सुचारू हुआ मतदान

जितेंद्र सिंह ने कहा- मोदी की गारंटी झूठी गारंटी है
वोट डालने के बाद खास बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा, मोदी की गारंटी झूठी है। जनता समझ चुकी है, जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है। 10 साल तक सरकार ने कुछ करके नहीं दिखाया। केवल झूठे वादे किए। भाजपा के बड़े नेता जब भी किसी राज्य में जाते हैं, वहां उनके वोट कम होते हैं। उन्होंने कहा कि किस जनता आम आदमी ने भाजपा सरकार को देख लिया है। उनके राज्य में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर सभी के दाम बढ़े। किसानों को खाद बीज महंगा मिला तो राजस्थान में महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर में रानी सती नगर स्थित बाइट फ्यूचर स्कूल में धर्म पत्नी मोहिनी पूनिया, सुपुत्र महीप पूनिया के साथ मतदान किया। सतीश पूनिया ने मतदान कर मीडिया से बातचीत में कहा कि देश भर में भाजपा-एनडीए 400 पार, भाजपा 370 और राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here