बिहार: चार सीटों पर 39.73 प्रतिशत वोटिंग; नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान खत्म

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। कुल 38 प्रत्याशियों में एक मौजूदा लोकसभा सांसद, एक राज्यसभा सदस्य, एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक भी हैं।

नवादा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों का मतदान का समय समाप्त हो चुका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गोविंदपुर और रजौली में वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई।

इन इलाकों में में मतदान का समय समाप्त
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय समाप्त हो गया। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इन इलाकों में शाम चार बजे तक ही मतदान होना था। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा, रफीगंज जबकि गया जिले के इमामगंज, गुरुआ और टेकारी में मतदान समाप्त हो गया। वहीं औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है। 

गया के इन इलाकों में मतदान समाप्त
गया लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्र शेरघाटी, बाराचट्टी और बोधगया में शाम चार बजे वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इन इलाकों में सुबह सात बजे से चार बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था। अब तक शेरघाटी विधानसभा में 39.86 प्रतिशत, बाराचट्टी विधानसभा में 39.11 प्रतिशत, बोधगया विधानसभा में 46.43 प्रतिशत, गया टाउन विधानसभा में 37.05 प्रतिशत, बेलागंज विधानसभा में 40.5 प्रतिशत और वजीरगंज विधानसभा में 38.4 प्रतिशत मतदान हुआ। 

जमुई सुरक्षित सीट पर 44.46 प्रतिशत पर मतदान हुआ
पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है। सामान्य सीट औरंगाबाद में 42.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नवादा में सबसे कम 37.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इधर, गया सुरक्षित सीट पर 39.35 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 44.46 प्रतिशत पर मतदान हुआ। चार सीटों को मिलाकर कुल 39.73  प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोग घरों से निकले और वोट करें
औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह की मां पुष्पलता सिंह, बहन पूर्णिमा सिंह एवं बहु अनन्या सिंह ने शहर में जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 183 पर मतदान किया। मतदान के बाद सांसद की मां ने कहा कि मेरे पुत्र जनता की सेवा करते हैं।वहीं सांसद की बहन ने कहा कि औरंगाबाद में पहली बार अपने भाई के लिए वोट दिया है। लोग भारी संख्या में घरों से निकले और वोट करें। वही सांसद की पुत्रवधु अनन्या सिंह ने कहा कि ससुराल में पहली बार वोट कर रही हूं। पहले मायके में वोट करती थी। इस बार ससुराल में अपने ससुर के लिए वोट किया है। अच्छा लग रहा है। लोगों से अपील है कि लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाए। योग्य उम्मीदवार को वोट दें।

41 डिग्री तापमान में भी मतदाताओं में उत्साह
जमुई में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 41 डिग्री तापमान में भी लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हालांकि तेज धूप और 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे पछुआ हवा के कारण दिन के 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार सिकंदरा विधानसभा  में 31.42 प्रतिशत, जमुई विधानसभा में 33.71 प्रतिशत, झाझा विधान सभा में 38.97 प्रतिशत तथा चकाई विधानसभा में 35.53 प्रतिशत मत डाले गए।

जमुई में दोपहर एक बजे तक 34. 43 प्रतिशत मतदान
पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है। सुरक्षित सीटों पर मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। वहीं सामान्य सीट औरंगाबाद में 33.99 प्रतिशत ही मतदान हुआ।  वहीं नवादा में 27.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इधर, गया सुरक्षित सीट पर 30.40 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 34.43 प्रतिशत पर मतदान हुआ। चार सीटों को मिलाकर कुल 32.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

उद्योगपति व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने डाला वोट
औरंगाबाद के जाने माने उद्योगपति व भाजपा की बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गोपाल शरण सिंह ने शुक्रवार को वोट डाला। उन्होंने शहर के आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या 183 पर अपना वोट डाला। 

औरंगाबाद के नेहुटा बूथ पर मात्र तीन वोटरो ने ही डाले वोट
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में औरगाबाद विधानसभा के नेहुटा गांव स्थित बूथ संख्या 97 पर मात्र तीन वोट ही कास्ट हो पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास से यह गांव कोसो दूर है और मूलभूत सुविधाओं से भी यह वंचित हैं। यहां के वोटरों की कुल संख्या की बात करे तो 944 वोटर हैं जिनमे पुरुष 524 जबकि महिला वोटर 420 की संख्या में मौजूद हैं। इस बारे में जब मतदान अधिकारी से बात की गई तो तब उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

जवान की एसएलआर राइफल चोरी हो गई
बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव से पहले चरण की वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर राइफल चोरी हो गई। मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र संख्या 234 का है। वरीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस जवान की लापरवाही के कारण राइफल चोरी हो गई। लापरवाही करने के कारद पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here