मुजफ्फरनगर में अवैध शराब बनाने का 450 लीटर लहन बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने निकाय और उप चुनाव में अवैध शराब की सप्लाई करने के लिए तैयार सैंकड़ो लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने अवैध शराब बनाने में लिप्त 3 आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी के जंगल में की गई छापामार कार्रवाई के दौरान यह बरामदगी हुई है।

3 शराब तस्कर मौके से किये गए अरेस्ट

सीओ सदर यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि निकाय और खतौली उप चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के दिये गए आदेश के क्रम में थाना चरथावल पुलिस ने गांव पावटी के जंगल में जबरदस्त छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के लिए तैयार 450 लीटर लहर बरामद किया। जिससे हजारों लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ईख के खेत में अवैध शराब की भट्‌टी चलाते तीन आरोपियों को भी रंगेहाथ दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा और चौकी कुटेसरा प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया और एसआइ नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की थी। बताया कि मौके से 25 लीअर कच्ची और इतनी ही अपमिश्रित शराब बरामद की गई। एसडीए सदर ने भी मौके पर पहुंचकर अवैध शराब तैयार करने के धंधे का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मामले में तेजपाल और उसके पुत्र सचिन निवासीगण पावटी और संजय पुत्र बिरमा निवासी दुगचढ़ी थाना देवबंद जिला सहारनपुर को अरेस्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here