उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई तथा इसके 5649 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई है.