8,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानें का आज 10 ग्राम Gold का भाव

सस्ता सोना (Gold) खरीदने का अच्छा मौका है. सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी के भाव गिरे हैं. एमसीएक्स पर जून वायदा सोने की कीमत 0.28 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गई है. जबकि जुलाई वायदा चांदी का भाव 0.47 फीसदी टूटा है. बता दें कि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने और चांदी में 0.4 फीसदी की गिरावट रही थी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हालिया गिरावट के बावजूद, इस महीने सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कमोडिटीज में से एक है.

सोने का नया भाव (Gold Price)- शुक्रवार को कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर जून वायदा गोल्ड का दाम 136 रुपए फिसलकर 48,445 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 1,896 डॉलर प्रति औंस रहा. इस हफ्ते सोने का दाम बढ़कर 1,912.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दाम है.

चांदी की कीमत (Silver Price)- वहीं, जुलाई वायदा चांदी कीमत 334 रुपए लुढ़ककर 71,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.

बता दें कि, भारत में कीमती धातु की कीमत मार्च में गिरकर 44,000 रुपए के स्तर पर आ गई थी. लेकिन दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और महंगाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद से निवेशक एक बार फिर सोने की ओर लौट. पिछले साल अगस्त में, भारत में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

सर्राफा बाजार का भाव

गुरुवार को रुपए में तेजी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 319 रुपए की गिरावट आई जबकि चांदी 1287 रुपए फिसली. इस गिरावट के बाद दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 48,223 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का 70,637 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया.

15 जून से गोल्‍ड हॉलमार्किंग अनिवार्य

केंद्र सरकार 15 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है. देश में BIS यानी भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) वाली गोल्ड ज्वेलरी ही बिकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here