राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ा रही है आम आदमी पार्टी, BJP-कांग्रेस का विकल्प बनने के लिए गंगानगर में करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन

आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत उसका पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन गंगानगर में आयोजित होगा. AAP के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए गंगानगर में पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला किया है. इस सम्मेलन को पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी और सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और इसके लिए जयपुर में रविवार को संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन कार्यक्रम में फीड बैक लिया गया. उन्होंने कहा कि दो दिन में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी जिला कार्यकारिणियों और अलग-अलग प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा की गई. पार्टी ने तय किया है कि जल्द ही जरूरत के मुताबिक इन अग्रिम संगठनों का पुनगर्ठन किया जाएगा.

जागीरदार ने आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार जनता को लूटने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पार्टी की मांग है कि दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं में बदलाव किया जाना चाहिए.

BJP-कांग्रेस का विकल्प खोज रही जनता

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बिजली-पानी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतर काम होने के कारण ही सरकार जनप्रिय बनी हुई है. बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और बीजेपी से अलग विकल्प खोज रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here