गुजरात मोरबी पुल हादसे में एक्शन, चीफ फायर ऑफिसर संदीप सिंह जाला सस्पेंड

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार को हुए भीषण हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक चीफ फायर ऑफिसर संदीप सिंह जाला को सस्पेंड कर दिया गया है.

इस हादसे के बाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. लोकल कोर्ट ने उन 9 लोगों में से चार को तो 5 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, गुजरात सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया था.

जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अरेस्ट किया गया है.

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए. समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ. 

30 अक्टूबर को हुए ब्रिज हादसे के बाद पिछले 5 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार रात बंद कर दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे राहत एवं बचाव अधिकारी हर्षद पटेल के मुताबिक अब कोई भी ऐसा शख्स नहीं बचा है, ब्रिज हादसे के बाद जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो. इसलिए सभी जांच एजेंसियों से बातचीत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करने का निर्णय लिया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here