यूपी में अवैध शराब का धंधा करने वालो पर कार्रवाई, 6236 गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाये गये विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान 6236 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5,38,093लीटर शराब जब्त की।
आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर0 भूसरेड्डी, ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए जुलाई माह में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई की गयी। विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की ।


उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लाइसेंसी दुकानों के स्टाक का सत्यापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्यूआरकोड का गहन परीक्षण किया गया। अभियान के दौरान प्रदेश में 18,787 अभियोग पकड़े गये, जिसमें 5,38,093 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 6,236 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 157 वाहन जब्त किये गये।


अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया गया अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री विरूद्ध छापेमारी की कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी तथा इन कार्यों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही आबकारी दुकानों पर नियमित चेकिंग कराई जा रही है तथा चेकिंग के दौरान किसी भी दुकान पर कोई अनियमितता पाये जाने पर दुकान के विरूद्ध् नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here