राजस्थान मे पर्यटन को लुभाने के लिए प्रशासन ने शुरू की हेलिकॉप्टर सेवा

प्रदेश में पर्यटन को पंख देने के लिए राजसमंद कलेक्टर ने अभिनव पहल की है। अब 22 अगस्त से उदयपुर, नाथद्धारा और कुंभलगढ़ को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी है। देसी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन अब स्काईलाइन सर्विसेस उदयपुर की मदद से 4 सीटर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है।

पहले 20 दिन यह सेवा ट्रायल पर चलेगी। इसके बाद सेवा को स्थायी कर दिया जाएगा। तीनों जगह की बुकिंग पर एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 3-4 हजार रुपए के बीच होगा। दो जगह के बीच भी इस सेवा का आनंद लिया जा सकता है।

अब घंटों की उसकी यात्रा मिनटों पर पूरी हो जाएगी।
एक ही दिन में 3 पर्यटन स्थल- अभी उदयपुर से कुंभलगढ़ जाने में 90 मिनट लगते हैं, अब 28 लगेंगे, नाथद्वारा 45 की जगह 20 मिनट में पहुंचेंगे

यह सुविधा उदयपुर से नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और वहां से वापस नाथद्वारा होते हुए उदयपुर तक होगी। यदि आपको उदयपुर से नाथद्वारा होते हुए कुभंगलगढ़ जाना हो तो नाथद्वारा में दर्शन करने के लिए 2-3 घंटे का समय मिलेगा। इसके बाद जब हेलिकॉप्टर दूसरे चक्कर में आएगा तो आप उसी में कुंभलगढ़ जा सकते हैं।

अपनी सुविधा के हिसाब से आप एक तरफ, दोनों तरफ या एक ही जगह का टिकट ले सकते हैं। हेलिकॉप्टर पर स्काईलाइन सर्विसेस और पर्यटन विभाग का लोगो होगा। नाथद्वारा में होटल मारुतिनंदन व कुंभलगढ़ में माउंट वैली होटल के सामने हेलिकाॅप्टर को उतारा जाएगा। उदयपुर में एयरपाेर्ट के बाहर से यह उड़ान भरेगा।

एक साल से चल रही थी तैयारी, अब सपना साकार
उदयपुर से नाथद्वारा या कुम्भलगढ़ सड़क मार्ग से ही रास्ता है। लेकिन कुम्भलगढ़ जाने के लिए सड़क मार्ग ठीक नहीं है। इसमें 90 मिनट तक लगते हैं। खासताैर पर बाहर से आने वाले पर्यटकाें के लिए सबसे अधिक परेशानी हाेती है। अभी उदयपुर से अभी उदयपुर से कुंभलगढ़ जाने में 28 मिनट लगेंगे, जबकि नाथद्धारा 45 की जगह 20 मिनट में पहुंचेंगे।

पिछले एक साल से यह सेवा शुरू करने का प्रयास हो रहा था। छह माह पहले नाथद्वारा और कुंभलगढ़ में हवाई पट्टी बनकर तैयार कर ली गई थी। पिछले साल विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें उन्होंने हेलिकॉप्टर सेवा की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे।

कोविड के कारण इसमें देरी
कलेक्टर अरविंद पाेसवाल ने बताया कि कोविड के कारण इसमें देरी हुई है। अब हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हेलिकाॅप्टर के माध्यम से कुंभलगढ़ व नाथद्वारा के नैसर्गिक सौन्दर्य को भी निहार सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here