अग्निपथ अग्निवीर प्रदर्शन: बिहार में अब तक 718 गिरफ्तारी

पटना. नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में लगातार तीसरे दिन कई जिलों में हंगामा और आगजनी की घटनाएं हुईं। इस मामले में 718 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, 138 एफआईआर भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज की गई है। साथ ही बिहार बंद के दौरान पूरे बिहार में 260 लोग गिरफ्तार किए गए। सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जहानाबाद में 50 और मसौढ़ी में 61 लोगों की गई है। इस मामले को लेकर 25 एफआईआर की गई है।

बंद के दौरान सड़कों पर वाहन काफी कम दिखे और लोगों की आ‌वाजाही भी काफी कम रही। पटना जिले में 13 एफआईआर हुई है। इसके अलावा नालंदा में 9, गया में 10, पटना रेल क्षेत्र में 12, मुजफ्फरपुर रेल में 12, कटिहार रेल क्षेत्र में चार और जमालपुर में रेल क्षेत्र में नौ एफआईआर दर्ज की गई है।

बिहार बंद के दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस मुख्यालय में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस के सभी आला अधिकारियों के अलावा गृह विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में हंगामा, आगजनी और उपद्रव या तोड़फोड़ करने वाले सभी लोगों की पहचान करने के लिए सभी जिलों को खासतौर से जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया है।

एडीजी संजय कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि बंद के दौरान हंगामा करने वालों की जमात में छात्रों की संख्या नहीं के बराबर थी। इसमें अधिकतर संख्या राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और उपद्रवियों की थी। सभी उपद्रवियों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here