अग्निवीर: मुजफ्फरनगर में भर्ती कल से, सेना के हवाले स्टेडियम

मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम को 20 सितंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए सेना के हवाले कर दिया गया है. स्टेडियम की चारदीवारी को तार-तार कर दिया गया है. जाट कॉलोनी के लोगों की आवाजाही अब सर्कुलर रोड से होगी। मेरठ रोड पर सोमवार से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. शाम छह बजे से अभ्यर्थियों को प्रदर्शनी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिन भर तैयारियों का जायजा लेते रहे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि 19 सितंबर से 13 अक्टूबर तक होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है. सुजादु चुंगी से मीनाक्षी चौक तक के मार्ग पर हल्के/भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यहां से सिर्फ सेना भर्ती से जुड़े वाहन और आवश्यक वस्तुओं के वाहन ही आ सकेंगे। आम जनता अब मेरठ से आने-जाने के लिए मीनाक्षी चौक से महावीर चौक होते हुए सुजदू से व्हलना मार्ग तक सर्कुलर रोड का इस्तेमाल कर सकेगी. जाट कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अब आने-जाने के लिए सर्कुलर रोड का इस्तेमाल करना होगा। एडीएम प्रशासन ने तैयारियों को लेकर स्टेडियम में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की.

भर्ती के दौरान यात्रा कर रहे थे अधिकारी : एसएसपी

एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम और प्रदर्शनी मैदान का निरीक्षण किया. सेना भर्ती के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। एसएसपी ने डयूटी प्वाइंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल एवं भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए जलपान, प्रकाश व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. मैदान तक पहुंचने के लिए किए गए यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भर्ती के दौरान सेना घूमे।

यह भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती : युवाओं के लिए नि:शुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था, मंत्री संजीव बालियान ने की पहल

भर्ती के दौरान भी रहेगी यह व्यवस्था

सभी युवा प्रदर्शनी शिविर के बराबर सड़क से भर्ती स्थल पर पहुंचेंगे। लेकिन इससे पहले सभी युवाओं के एडमिट कार्ड की तीन बार जांच की जाएगी।

जाट कॉलोनी से प्रदर्शनी कैंप व स्टेडियम तक सड़क पर रोक रहेगी। सड़क पर बैरिकेडिंग होगी। चलने पर भी पाबंदी है।

सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने बताया कि भर्ती स्थल से एक सड़क स्टेडियम की ओर जाती है. वहां भर्ती की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अनफिट युवकों को स्टेडियम से लगे गेट से बाहर भेजा जाएगा।

जमींदारों को नोटिस जारी

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के आसपास के करीब 25 जमींदारों को नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने निर्देश दिया है कि किसी को भी अपने घर में न रहने दें। किसी को भी छत पर न चढ़ने दें और अपने घर से भर्ती की वीडियो और फोटोग्राफी न करने दें। नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियमित रूप से सड़कों का दौरा करेगी।

किस दिन किस तहसील में भर्ती होगी

दिनांक तहसील


20 सितंबर गौतमबुद्ध नगर, दादरी और जेवर

21 सितंबर हापुड़, धौलाना और गढ़ मुक्तेश्वर

22 सितंबर रामपुर, टांडा, मिलक, बिलासपुर, शाहबाद, स्वरी

23 सितंबर शामली, ऊन और कैराना

24 सितंबर गाजियाबाद, मोदीनगर

25 सितम्बर लोनी, चांदपुर, नजीबाबाद

26 सितंबर बिजनौर, धामपुर, नगीना

27 सितंबर बागपत, बड़ौती

28 सितंबर खेकरा, कंठ, बिलारीक

29 सितंबर मुरादाबाद, नौगांवबशदत, धनौरा

30 सितंबर अमरोहा, हसनपुर

01 अक्टूबर सहारनपुर देवबंद, रामपुर मनिहरनी

02 अक्टूबर बेहट, नकुद, डिबाई

03 अक्टूबर अनूपशहर, बुलंदशहर

04 अक्टूबर खुर्जा, शिकारपुर

05 अक्टूबर सिकंदराबाद, सयाना

06 अक्टूबर मुजफ्फरनगर, खतौली

07 अक्टूबर जनसठ, बुढाना

08 अक्टूबर मेरठ

09 अक्टूबर मवाना

10 अक्टूबर सरधना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here