आगरा: बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर घर में लूट, शोक में बाजार बंद

आगरा जिले के पिनाहट थाने से 200 मीटर दूर मोहल्ला मार में व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता (75) और उनकी पत्नी कृष्णा देवी (72) की घर में हत्या कर लूट की गई। रविवार दोपहर को पहली मंजिल पर कमरे में दोनों के शव पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड और लूट की वारदात पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। शोक में बाजार भी बंद हो गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं। मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने घर से 15 लाख रुपये नकद के अलावा 15 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले जाने की बात तहरीर में लिखी है। मोहल्ला मार निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता की घर से कुछ मीटर की दूर तेल मिल और आढ़त है। उनका इकलौता बेटा मुकेश गुप्ता बल्केश्वर कॉलोनी में रहता है। पड़ोसी सुनील गुप्ता ने बताया कि सुरेश चंद्र गुप्ता रोजाना सुबह 10 बजे तक तैयार होकर मिल चले जाते थे। 

मृतक दंपती का फाइल फोटो

रविवार दोपहर 12 बजे तक सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी घर से बाहर नहीं आए। इस पर उनको शक हुआ। वो घर में अंदर गए। पहली मंजिल पर कमरे में बेड पर सुरेश चंद लहूलुहान पड़े हुए थे।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ली घटना की जानकारी

कृष्णा देवी फर्श पर पड़ीं थीं। यह देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दंपती के गले पर निशान थे, शरीर पर भी चोटों के निशान थे। मुंह और नाक से पानी के बुलबुले निकल रहे थे।

व्यापारी के घर में जांच करती पुलिस

सुरेश चंद के सिर में चोट लगी थी। खून निकल रहा था। दोनों को सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। सुरेश चंद के सिर में भी प्रहार किया गया है।

छत पर जांच करती पुलिस अफसर

सूचना पर कारोबारी का बेटा मुकेश पिनाहट पहुंचा, तब तक पिता का शव एंबुलेंस में रखा जा चुका था। मुकेश ने उसके पहुंचने से पहले शव उठाने का विरोध किया। वह एंबुलेंस के आगे खड़ा हो गया।

जांच करते पुलिस अधिकारी

पुलिस के समझाने पर वह सामने से हटा। मुकेश ने बताया कि पिता शनिवार को उससे मिलने आगरा आए थे। इसके बाद शाम को वह तेल मिल पर चले गए। शाम को साढ़े सात बजे मिल से घर के लिए चले थे। 

दंपती की लाश के कमरे से बाहर निकालती पुलिस

घर में बिखरा मिला सामान
वारदात की सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह, सीओ बाह जगमोहन बाटला के अलावा मनसुखपुरा, बसई अरेला, पिढ़ौरा थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में छानबीन की। डॉग स्क्वैड को भी बुलाया गया। एसएसपी ने बताया कि घर में सामान बिखरा हुआ मिला है। 

जांच करती पुलिस

लूट के दौरान हत्या की गई है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। बेटे मुकेश गुप्ता ने तहरीर दी है। इसमें मां और पिता की हत्या कर 25 तोले सोने के जेवरात, सात किलोग्राम चांदी के जेवरात, 15 लाख रुपये लूट की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here