सांसद राजवीर दिलेर पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में पहुंचीं अलीगढ़-हाथरस की सियासी हस्तियां

हाथरस संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर का 25 अप्रैल को नुमाइश मैदान स्थित श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा विहार स्थित घर से उनकी अंतिम यात्रा निकली। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर लाया गया। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अलीगढ़ हाथरस सहित आसपास के कई जिलों की सियासी हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।

भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का 24 अप्रैल शाम देहांत हो गया था। 66 वर्षीय दिलेर दिल के रोगी थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें क्वार्सी के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही सियासी व करीबी लोगों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह अंतिम संस्कार से पहले भारी भीड़ जमा हो गई। विज्ञापन

अंतिम यात्रा

इस दौरान पुलिस की टुकड़ी ने अंतिम यात्रा से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार की औपचारिकताओं के बाद फूसों से सजी गाड़ी में रखा गया और सुरक्षा विहार स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। अंतिम यात्रा सारसौल, जीटी रोड होते हुए नुमाइश मैदान स्थित श्मशान गृह पहुंची। वहां बेटे दीपक दिलेर ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मौजूद लोग उनके सौम्य व्यवहार और राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते रहे। 

राजवीर सिंह दिलेर

परिवार की राजनीतिक विरासत पर होती रही चर्चा

उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोग अब दिलेर परिवार की राजनीतिक विरासत पर चर्चा करते रहे। स्व.किशनलाल दिलेर की विरासत उनके पुत्र राजवीर दिलेर ने संभाली। अब उनके बाद इस विरासत को कौन संभालेगा। ये चर्चा का विषय रहा। बता दें कि अभी तक उनकी बड़ी बेटी मंजू दिलेर सफाई कर्मचारी आयोग में सदस्य रही हैं। पत्नी रजनी दिलेर ने भी पिछले दिनों इगलास विधानसभा और इस बार हाथरस से लोकसभा टिकट मांगा था। 

हाथरस सांसद राजवीर दिलेर को श्रद्धांजलि देते प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, विधायक ठा. जयवीर सिंह, एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, मंत्री अनूप प्रधान, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह

ये रहे मौजूद
प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम, विधायक ठा.जयवीर सिंह, अनिल पाराशर, मुक्ता संजीव राजा, राजकुमार सहयोगी, वीरेंद्र सिंह राना, अंजुला सिंह माहौर, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, हाथरस जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, महानगर अध्यक्ष इंजी.राजीव शर्मा, योगेश शर्मा एडवोकेट, नरेंद्र पचौरी, उपेंद्रभान पचौरी, बसपा नेता हितेंद्र उपाध्याय बंटी, सलमान शाहिद, कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन, राजेश राज जीवन, भाजपा नेता राजीव भारती, डॉ. निशित शर्मा, संजय पंडित, सुशील गुप्ता सहित अलीगढ़-हाथरस के तमाम नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here