राजस्थान कांग्रेस में गहलोत-पायलट गुटों में घमासान जारी

राजस्थान में कांग्रेस में घमासान अब भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। पायलट और गहलोत गुट के बीच की दूरियां कम करने के लिए नए सिरे से मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, राजनीतिक नियुक्तियां भी की गईं, लेकिन ऐसा लगता है दोनों गुटों में मनमुटाव अब भी बना हुआ है। शुक्रवार को जब राजस्थान में अशोक गहलोत के बतौर मुख्यमंत्री तीन साल का कार्यकाल पूरा करने का जश्न मनाया जा रहा था, गहलोत के एक राजनीतिक सलाहकार ने इशारों इशारों में सचिन पायलट पर हमला बोल दिया। 

पायलट को लिया निशाने पर
मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ट्विटर के जरिए पायलट को निशाने पर लिया। लोढ़ा ने लिखा, सरकार की शुरुआत दुधारी तलवार की नोक पर। लगातार अस्थिरता सिर उठाती रही। सूरज को तो पग पग तपना ही है। ‘खेला होबे’ तो पंचर ही रहेगा। राज्य के कोने-कोने में फैला विकास, उत्सव का भाव तो पैदा करता ही है। सरकार के चौथे वर्ष में प्रवेश पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हार्दिक बधाई।

बता दें कि संयम लोढ़ा निर्दलीय विधायक हैं। लोढ़ा का ट्वीट इस बात का साफ संकेत है कि दोनों खेमों की दूरियां कम नहीं हुई हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब दोनों गुटों के समर्थक एक-दूसरे पर हमला करते रहे हैं। 

इस बीच शनिवार को टि्वटर पर ‘राजस्थान मांगे पायलट’ ट्रेंड करने लगा। माना जा रहा है कि इसके पीछे पायलट समर्थकों का हाथ है। हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा को पटखनी देने के बाद अगले विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में प्रदेश के दो बड़े नेताओं के बीच टकराव कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here